अमेरिका के मैनहैटन स्थित बेड, बाथ एंड बियॉन्ड कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) ने कर्मचारियों की छंटनी के बाद ऊंची इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी। रिटेल कंपनी द्वारा कुछ स्टोर बंद करने और कर्मचारियों को निकालने की घोषणा के बाद का दबाव वह झेल नहीं पा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार 52 वर्षीय अर्नेल ने वर्ष 2020 में इस कंपनी में नौकरी शुरू की थी। इससे पहले वे कॉस्मेटिक ब्रांड एवोन में सीएफओ थे। साथ ही अर्नेल को प्रोक्टर एंड गैंबल के साथ काम करने का 20 साल का अनुभव भी था।