हिज्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी के चलते कश्मीर में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों को भी तैनात किया गया है।
सूत्रों के अनुसार कश्मीर के कई जिलों में माहौल खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रा पर रोक लगाईं जा सकती है।
शनिवार को सेना और पत्थरबाजों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए।
सुरक्षा बल शनिवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।