पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा, जिसमें 8 लोगों को जलाकर मार दिया गया था, की घटना में कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश जारी दिए हैं।
इस मामले पर आज दोपहर 2 बजे कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें पश्चिम बंगाल में एक तृणमूल नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी थी। इस हिंसा में आठ लोगों की जान चली गयी थी। घटना के बाद गृह मंत्रालय ने भी रिपोर्ट तलब की है।