बीते 24 घंटों के भीतर कोविड के नए मामलों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

भारत में कोरोना महामारी के आंकड़ों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में कोविड के करीब 47 हजार नए मामले व जान गंवाने वालों की संख्या करीब 3990 दर्ज की गयी है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के व्यापक प्रभाव को समाप्त होने के बाद से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी। और इस तीसरी लहर का असर दिखना भी शुरू हो गया है। इसी बीच बीते एक दिन के भीतर अब तक कोविड से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बड़ा है।

अभूतपूर्व महामारी की स्थिति के कारण दुनिया सामाजिक-आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रही है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पहली, दूसरी और अब तीसरी लहर आएगी जिसका प्रभाव बच्चों को अधिक प्रभावित करेगा।