बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत
बिहार में जहरीली शराब ने फिर कहर ढाया है। राज्य के मोतिहारी इलाके में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहरीली शराब से कई लोगों की आंख की रोशनी चली गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अवैध रूप से बनी शराब पीने वालों की संख्या काफी थी। मोतिहारी और मुजफ्फरपुर अस्पताल में चिकित्सकों को पहले डायरिया की आशंका थी लेकिन जब मरीजों ने शराब पीने और आंख से कुछ न दिखने की बात बताई तो डॉक्टरों का शक गहरा गया। कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
कम से कम 25 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है। पुलिस जांच में जुट गयी है। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने स्वीकार किया कि उन्होंने शराब पी थी, इसके बाद उनकी हालत खराब हुई।