बागी 24 घंटे में वापस लौटें, हम एमवीए से बाहर आने पर विचार करेंगे: राउत

महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल पुथल के बीच शिव सेना के ताकतवर नेता सांसद संजय राउत ने गुरुवार को बागी विधायकों को कहा कि कि ‘वे 24 घंटे में वापस लौट आएं हम महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे।’ हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि शिंदे के साथ गए 21 विधायक उनके संपर्क में हैं।

राउत का यह बयान इस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है कि बागी शिव सेना विधायक एकनाथ शिंदे भी यही मांग कर रहे हैं कि शिव सेना को एनसीपी-कांग्रेस से अलग होकर भाजपा से फिर गठबंधन कर लेना चाहिए।

उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘उद्धव ठाकरे जल्द सीएम आवास वर्षा लौटेंगे। फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम जीतेंगे क्योंकि हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है। हम मौजूदा सरकार से बाहर निकलने को तैयार हैं। लेकिन जो भी आपकी मांग है, वो मुंबई आकर बताएं आप अगर कहते हैं कि आप सच्चे शिवसैनिक हैं, तो मुंबई लौट आएं।’

शिव सेना में वापस लौटे दो विधायकों नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके हुए राउत ने यह बात कही। प्रेस कांफ्रेंस में संजय राउत ने कहा – ‘बागी शिवसेना विधायक 24 घंटे में लौट आएं। हम महाविकास अघाड़ी से निकलने पर विचार करेंगे।’