बांग्लादेश में एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे श्रद्धालुओं की नाव पलटने से 24 हिन्दुओं की जान चली गयी। हादसे में अभी भी आठ लोग लापता हैं। यह हादसा तब हुआ जब बोदेश्वरी मंदिर जा रही एक नाव पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में कोरोटा नदी में पलट गयी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है।
जानकारी के मुताबिक हिन्दू श्रद्धालु मंदिर में महालया (दुर्गा) पूजा उत्सव में हिस्सा लेने जा रहे थे। पलटने से उसमें सवार 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अभी भई लापता हैं और आशंका है कि वे नदी में बह गए हैं।