फिर उछाल पर कोरोना; देश में आए 15,754 नए मामले, 47 की मौत

देश में कोरोना के मामलों में कुछ सुस्ती के बाद पिछले 24 घंटे में 25 फीसदी का उछाल आया है और इस दौरान 15,754 नए मामले सामने आये हैं। इन 24 घंटों में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश भर में सक्रिय मामलों की संख्या 101,830 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15, 220 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 43,685, 535 लोग ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई है जिससे अब तक कुल 527,253 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 31,52,882 वैक्सीनेशन हुई हैं जो अब कुल 2,09,27,32,604 हो चुकी हैं।