
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम से भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 13 दिसंबर की सुबह अपने संसदीय क्षेत्र काशी विश्वनाथ धाम में यजमान बनकर विशेष अनुष्ठान करेंगे।
गंगा जल के साथ ही देश की सभी प्रमुख नदियों के जल से काशीपुराधिपति का अभिषेक करने के बाद पीएम विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री दफ्तर सूत्रों ने बताया की प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर वाराणसी जायेंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ ही ‘भव्य काशी दिव्य काशी’ के नाम से एक महीने तक चलने वाले आयोजन की शुरुआत होगी। 13 दिसंबर को काशीपुराधिपति के भव्य दरबार को बाबा के भक्तों को समर्पित करने के बाद वे संतों से संवाद करेगें। इसके बाद मंदिर चौक में संतों से मंदिर के इतिहास और वर्तमान स्वरूप पर चर्चा करेंगे।