एक बड़े सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य बुरी तरह घायल हो घायल हो गए हैं। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक डीसीएम बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। घायलों का इलाज किया जा रहा है जिनमें तीन की हालत काफी गंभीर बताई गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा तब हुआ जब लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली क्षेत्र के तीरथ मोहल्ले का निवासी परिवार बेटी की शादी के बाद गंगा स्नान के बाद घर लौट रहा था। पीलीभीत-गोला मार्ग पर वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर पलट गया।