पीएम मोदी से मिले चन्नी; किसानों और करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने जैसे मुद्दे उठाए

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के मुद्दों के अलावा किसानों- तीन कृषि कानूनों और करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने को लेकर भी उनसे चर्चा की। चन्नी अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। सम्भावना है कि उनकी नवजोत सिंह सिद्धू के मसले पर भी वरिष्ठ नेताओं से बात होगी।

पीएम से मिलने के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बातचीत करीब एक घंटे तक चली। चन्नी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष तीन मुद्दे उठाए।

उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने धान की सरकारी खरीद का मसला पीएम के सामने रखा। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से ही धान की खरीद होनी चाहिए न कि 11 अक्टूबर को। सीएम ने इस दौरान कहा कि किसान खुशहाल रहेगा तो पंजाब आगे बढ़ेगा। चन्नी ने कहा – ‘पंजाब ने हमेशा देश के विकास योगदान दिया है।’

पत्रकारों के सवाल पर चन्नी ने इसे एक ‘कर्ट्सी कॉल’ बताया। चन्नी ने कहा – ‘मैने 3 बातें उनके सामने रखी हैं। कोई एजेंडा नहीं था, एक कर्ट्सी कॉल थी। एक मौजूदा मुद्दा है कि पंजाब में धान खरीद सीजन शुरू हो रहा है। पहले ऐसा होता था कि पहली अक्टूबर से खरीद शुरू होती थी लेकिन इस बार सरकार ने 11 अक्तूबर से शुरू की है।’

चन्नी ने आगे कहा – ‘पहले कभी भी खरीद की तारीख पोस्टपोन नहीं हुई। हाँ, प्रीपोन जरूर हुई है। प्रधानमंत्री ने हमारी बातों को सुना है और कहा है कि वे इसका हल ढूंढेंगे। मैने प्रधानमंत्री को कहा है कि जो 3 बिल का झगड़ा है इसे खत्म करें। उन्होंने मेरी बात ध्यान से सुनी है और कहा है कि वो भी इसका कोई हल ढूंढना चाहते हैं और इसी दिशा में चल रहे हैं। किसानों से मैने उनको डायलॉग शुरू करने की बात की है क्योंकि डॉयलॉग से ही बात हल होगी। मैने उनसे कहा है कि तीनों बिल खत्म होना चाहिए।’

सीएम ने कहा कि पाकिस्तान-भारत का करतारपुर साहिबकॉरिडोर को लेकर भी उन्होंने पीएम से बात की। ‘मैंने उनसे कहा कि कोविड के कारण कॉरिडोर जाना बंद हुआ है। अब इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल देना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ ऑर्गेनिक खेती पर भी बात हुई है। सीएम और प्रधानमंत्री के बीच बातचीत होती रहनी चाहिए, अच्छे माहौल और अच्छा प्यार होना चाहिए वो उन्होंने मुझे दिया है, इसके लिए उनका धन्यवाद। हालांकि, पत्रकार से बातचीत में चन्नी ने सिद्धू से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।