पीएम मोदी रियर व्यू मिरर देखकर देश की गाड़ी चला रहे: राहुल गांधी

अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले रात एक कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को पीछे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप सिर्फ रियर व्यू मिरर में देखकर गाड़ी चलाएंगे, तो एक के बाद एक हादसे होंगे। लेकिन पीएम मोदी देश की गाड़ी ऐसे ही चला रहे हैं। रविवार को राहुल गांधी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के घर भी पहुंचे। न्यूयॉर्क जेविट्स सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बात कही। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी को सुनने के लिए 5 हजार प्रवासी भारतीय जुटे। अपने 26 मिनट के भाषण की शुरुआत में राहुल ने सबसे पहले ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस नेता ने कहा – ‘प्रधानमंत्री मोदी देश को पीछे ले जा रहे हैं। आप सब कार में बैठकर इस कार्यक्रम में आए। अगर आप सिर्फ रियर व्यू मिरर में देखकर गाड़ी चलाएंगे, तो क्या सही से चला पाएंगे। एक के बाद एक हादसे होंगे। लेकिन पीएम  मोदी देश की गाड़ी ऐसे ही चला रहे हैं। वे सिर्फ पीछे की तरफ देख रहे हैं और फिर हैरान हो रहे हैं कि हादसे पर हादसे क्यों हो रहे हैं।’ राहुल गांधी ने कहा – ‘आरएसएस और भाजपा पीछे की सोच रखते हैं। उनसे कुछ भी पूछो, वो पीछे की तरफ देखने लगते हैं। उनसे पूछो ट्रेन हादसा कैसे हुआ, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस सरकार ने 50 साल पहले ये किया था। उनसे पूछो कि आपने टेक्स्ट बुक से पीरियॉडिक टेबल क्यों निकाल दिया, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया।’ राहुल ने इस मौके पर वहां आये प्रवासी भारतीयों से कहा – ‘आई लव यू।’ राहुल ने कहा – ‘मुझे आप लोगों से बहुत प्यार है। आई लव यू।’ इसके बाद राहुल ने पूछा कि क्या आपने कभी भाजपा की किसी मीटिंग में ऐसा सुना है कि लोगों ने एक-दूसरों को आई लव यू कहा हो? कांग्रेस की बैठकों में ये आम बात है। इसलिए मैं कहता हूं कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाने आए हैं।