पीएम मोदी के खिलाफ फर्जी ट्वीट के मामले में टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले फिर गिरफ्तार

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता साकेत गोखले को मोरबी पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया हैं। गोखले को जमानत मिलने के कुछ घंटों के बाद ही गिरफ्तार कर गुजरात मे मोरबी ले जाया गया हैं।

टीएमसी नेताओं का एक दल गोखले के समर्थन में मोरबी जा रहा हैं। साकेत गोखले के समर्थन में मोरबी जाने वाले नेताओं में डोला सेन, खलीलुर रहमान, असित कुमार, डॉ शांतनु सेन और सुनील कुमार मंडल शामिल हैं।

वहीं डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाते हुए कहा कि साकेत गोखले को बिना किसी नोटिस या वारंट के गिरफ्तार किया गया हैं उन्हें मंगलवार को भी पीएम मोदी के खिलाफ एक फर्जी ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था।