सरकार के मुताबिक देश में कोविड के मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 मामलों में 40 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है।
पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,016 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल 2 अक्टूबर (3,375) के बाद एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मामलों के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,712,692 हो गई है।
पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.71 फीसदी है।