पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पेश हुई हैं। वर्षा को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है।
इससे पहले ईडी ने दिसंबर 2020 में पीएमसी बैंक घोटाला मामले वर्षा राउत से पूछताछ की थी। उस वक्त उनके बैंक अकाउंट खाते में प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत के जरिए 55 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। और आज ईडी के अधिकारी उनसे पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेंगे।