एक बड़ी राहत के रूप में पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई के नेता इमरान खान को आतंकरोधी अदालत ने जमानत दे दी है। अपने नेता को जमानत मिलने पर उनके समर्थकों ने खुशी मनाई। अपने एक भाषण में कथित रूप से जजों और अधिकारियों को धमकी देने के मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने वीडियो के साथ एक ट्वीट किया है जिसमें दिख रहा है कि इमरान खान समर्थकों के बीच गाड़ी से निकल रहे हैं। उन्हें मीडिया के लोगों ने घेर रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की अंतरिम जमानत एक लाख रुपए के मुचलके पर पहली सितंबर तक मंजूर की है।