पहले लड़की बन फोन पर बात फिर अश्लील वीडियो बना करते थे ठगी, गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ कार्य करते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बाहरी जिले के डीसीपी के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के तहत साइबर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया हैं।

कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविंद राम को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी एक सेक्सुअल एक्सटेंशन में शामिल था और पीड़ितों के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर पैसे की उगाही किया करता था।

पुलिस को हाल ही में पश्चिम विहार दिल्ली में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत मिली थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि किसी ने उसे व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजा था और लड़की के रूप में उससे बात की थी। पीड़ित ने कथित व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात की थी।