लोगों के बीच इस बात की आशंका प्रबल होती जा रही है कि कोरोना के साथ ताउते तूफान जैसी विकराल समस्या कहीं भयंकर महामारी की आहट तो नहीं है। क्योंकि लगातार एक के बाद समस्या लोगों को मुसीबत में डाल रही है। इन्ही समस्याओं पर तहलका संवाददाता को लोगों ने बताया कि कोरोना एक महामारी ने जिस प्रकार सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक ताना-माना को तहस – नहस कर दिया है। उसी प्रकार ताउते तूफान का कहर लोगों के बीच एक घबराहट पैदा कर रहा है। देश में जहां-तहां हो रही वर्षा से लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है।