पश्चिम बंगाल में दो दिन में भाजपा के 2 विधायक टीएमसी में शामिल, 77 से घटकर 72 पर पहुँची पार्टी

पश्चिम बंगाल में भाजपा को झटके लगने का क्रम जारी है। पिछले दो दिन में 2 भाजपा विधायक ममता बनर्जी की टीएमसी में शामिल हो चुके हैं जबकि एक पूर्व विधायक भी टीएमसी में आई हैं। आज भाजपा छोड़ने वाले विधायक ने दावा किया है कि भाजपा के 20 और विधायक पार्टी में आने की तैयारी कर रहे हैं। आज भाजपा विधायक विश्वजीत दास टीएमसी में चले गए।

बंगाल में भाजपा को आज लगातार दूसरे दिन झटका लगा जब उसके एक और विधायक विश्वजीत दास पार्टी को ठेंगा दिखाते हुए टीएमसी में शामिल हो गए। एक दिन पहले सोमवार को विष्णुपुर से भाजपा विधायक तन्मय घोष ने भी पार्टी छोड़ते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया था।

विश्वजीत दास के टीएमसी में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 77 से घटकर 72 हो गयी है। भाजपा के लिए आज खतरे वाली बात यह हुई कि उसे छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वाले एमएलए विश्वजीत दास ने दावा किया कि 20 और पार्टी विधायक भाजपा छोड़ टीएमसी में आने वाले हैं।