पटना के एसएसपी ने की पीएफआई से आरएसएस की तुलना, मचा बवाल

बिहार के पटना में एसएसपी के चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से आरएसएस की तुलना के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी आरजेडी आमने-सामने डट गए हैं।

भाजपा और उसके समर्थक जहाँ एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ खड़े हो गए हैं, वहीं पुलिस अधिकारी को विपक्ष और अन्य से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बता दें एसएसपी ढिल्लों ने कहा था कि ‘जिस तरह आरएसएस की शाखा में शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, वैसे ही पीएफआई में भी फीजिकल ट्रेनिंग दी जा रही थी।’

यह मामला तब सुर्ख़ियों में आया जब बिहार पुलिस ने गुरूवार को संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चरमपंथी संगठन पीएफआई से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आरएसएस और पीएफआई की ट्रेनिंग में समानताएं हैं।

ढिल्लों ने कहा – ‘जिस तरह आरएसएस की शाखा में शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, वैसे ही पीएफआई में भी फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही थी। जिस तरह आरएसएस अपनी शाखा का आयोजन करते हैं जिसमें लाठी चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, वैसे ही पीएफआई शारीरिक प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे थे और अपने एजेंडा और प्रोपेगेंडा के तहत युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे थे।’