पंजाब सरकार का 424 वीआईपी की सुरक्षा वापस लेने का ऐलान

पंजाब में भगवंत मान सरकार ने एक बड़े फैसले में 424 वीआईपी की सुरक्षा वापस लेने की घोषणा की है। जिन लोगों की सुरक्षा वापस लेने की बात कही गयी है उनमें सेवानिवृत अधिकारी, पूर्व विधायक आदि शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा वापस लेने का यह फैसला रिव्यू कमेटी की बैठक के बाद किया है। बैठक में वीआईपी की सुरक्षा जरूरतों के आधार पर कहा गया कि उपरोक्त 424 लोगों को सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

बैठक में इन लोगों सुरक्षा हटाने या उसमें कटौती का फैसला होने के बाद सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पंजाब पुलिस में फिलहाल कर्मचारियों की बड़ी कमी को भी सुरक्षा हटाने का एक कारण बताया गया है।

अप्रैल में सरकार बनने के तुरंत बाद सीएम मान ने पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं सहित 184 लोगों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया था। प्रमुख नेताओं में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणिंदर सिंह और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा की पत्नी शामिल हैं जिनकी सुरक्षा पिछले महीने ही वापस ली गई थी।