पंजाब सरकार का 424 वीआईपी की सुरक्षा वापस लेने का ऐलान

पंजाब में भगवंत मान सरकार ने एक बड़े फैसले में 424 वीआईपी की सुरक्षा वापस लेने की घोषणा की है। जिन लोगों की सुरक्षा वापस लेने की बात कही गयी है उनमें सेवानिवृत अधिकारी, पूर्व विधायक आदि शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा वापस लेने का यह फैसला रिव्यू कमेटी की बैठक के बाद किया है। बैठक में वीआईपी की सुरक्षा जरूरतों के आधार पर कहा गया कि उपरोक्त 424 लोगों को सुरक्षा की जरूरत नहीं है।