मीनाक्षी भट्टाचार्य
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले नया राजनीतिक दल बन सकता है और यह दल बना रहे हैं खुद किसान। आंदोलन के बाद किसान घर लौटने से पहले भी यही बात कह गए थे। अगर किसानों की ओर से राजनीतिक दल बनाया जाता है तो इससे पहले से स्थापित सभी राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ सकती है |
किसानों के इस कदम से अन्य दलों का चुनावी गणित बिगड़ने के संभावना प्रबल है। नाम न छापने की शर्त पर एक किसान नेता ने बताया, “कुछ राजनीतिक दल किसान संगठनों से राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। साथ ही बड़े स्तर पर चुनाव लड़ने को लेकर भी बात की जा रही है |”
उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख लोगों को एक साथ लाकर किसानों की पार्टी बनाने में इस बात को प्रमुखता से समझा जा रहा है कि इसमें अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और प्रोफेशनल्स को भी शामिल किया जाए ताकि पंजाब में राजनीति बदलाव लाया जाए | उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा अन्य कृषि संगठनों और मजदूर संगठनों से बातचीत कर रहा है।