पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के राज्य विधानसभा चुनाव कुछ आगे खिसकाने के आग्रह पर चुनाव आयोग आज (सोमवार) विचार करेगा। आयोग इस मामले पर चर्चा करके दोपहर में कभी अपना फैसला सुना सकता है।
चुनाव आयोग ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना तय किया है। मुख्यमंत्री चन्नी ने चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर सुझाव दिया 14 फरवरी को होने वाले मतदान को गुरु रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए कम से कम छह दिन के लिए टाल दिया जाए। मतदान की तारीख़ के दो दिन बाद 16 फ़रवरी को रविदास जयंती है।