नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और जानी मानी अभियानकर्ता मलाला यूसुफजई ने पुराने साथी असर से निकाह कर लिया है। यह जानकारी सामने आते ही उन्हें दुनिया भर से बधाइयां और शुभकामना सन्देश मीडिया पर मिल रहे हैं। मलाला ने अपने असर के साथ ब्रिटेन में ज़िंदगी की डोर बाँधी।
असर ने ही सोशल मीडिया पर अपने निकाह जानकारी साझा की है। बता दें लड़कियों की शिक्षा की मजबूत पक्षधर मलाला का निकाह समारोह ब्रिटेन के बर्मिंघम में स्थित आवास पर हुआ। मलाला ने भी अपने सोशल मीडिया पर मंगलवार को कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।