नीतीश ने कहा कि या हम उनसे विलय करें या गठबंधन से बाहर जायें : मांझी

भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकता की मजबूत तैयारियों और गठबंधन बनाने की उज्ज्वल संभावना से उत्साहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन सहयोगी जीतनराम मांझी के बेटे संतोष के उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफे को ज्यादा भाव नहीं देते हुए उन्हें साफ़ कह दिया है कि या तो वे अपनी पार्टी का विलय करें या बाहर चले जाएँ। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी ने एक दिन पहले नीतीश पर  अपने पुत्र संतोष सुमन के राज्य मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने का ठीकरा फोड़ा था।  सुमन के केबिनेट से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मांझी ने आठ साल से अधिक समय पहले उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किये जाने का भी जिक्र किया। मांझी के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद ही नीतीश सत्ता में लौटे थे। हालांकि, नीतीश कुमार ने माझी की बातों के जवाब में कहा है कि मांझी या तो अपनी पार्टी का विलय करें या बाहर चले जाएँ। मांझी एक महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे और उनकी राजग में वापसी की अटकलें लग रही हैं।