ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर

bjp

2014 का आम चुनाव दल और विचारधारा बदलने वाले नेताओं के कारण भी याद किया जाएगा. इस चुनाव में कई बड़े नेता अपनी पार्टी का दामन छोड़कर विरोधी दलों में शामिल हो गए. इनकी फेहरिस्त तो बेहद लंबी है. लेकिन जो नाम चौंकाते हैं, उनमें उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरंदेश्वरी, रामकृपाल यादव, राव इंद्रजीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं. लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे रामकृपाल यादव अब लालू का साथ छोड़ भाजपा के हो चुके हैं. वहीं गुजरात दंगों के बाद एनडीए से अलग हुए रामविलास पासवान ने बिहार में फिर भाजपा का दामन थाम लिया है. 36 साल तक गुड़गांव से कांग्रेस के सांसद रहे राव इंद्रजीत सिंह जहां भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं झारखंड की कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके चंद्रशेखर दुबे कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शरीक हो चुके हैं. शिबू सोरेन के सबसे छोटे भाई लालू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं तो यूपीए सरकार में मंत्री रही पुरंदेश्वरी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया है. ऐसे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेता कैसे इस दौड़ में पीछे रह सकते थे. दोनों प्रदेशों के आधा दर्जन नेताओं ने इस चुनाव के पहले अपना दल बदल लिया.

आम धारणा है कि नेता टिकट ना मिलने की नाराजगी में दल बदल लेते हैं. लेकिन कांग्रेस के एक नेता डॉ भागीरथ प्रसाद ने टिकट मिलने के बाद अपनी पार्टी को हाथ झटक कर भाजपा से गठबंधधन कर लिया. मध्य प्रदेश में भिंड से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की घोषणा होने के बाद भी भागीरथ प्रसाद ने भाजपा में प्रवेश ले लिया. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने भागीरथ प्रसाद को टिकट दिया था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

मध्य प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह के बड़े भाई और “मकड़ाई” रियासत के कुंवर अजय शाह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. शाह ने इस हफ्ते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष अरुण यादव की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. प्रदेश में शाह के कांग्रेस प्रवेश को हाल ही में भाजपा में शामिल हुए भागीरथ प्रसाद की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है. ध्यान रहे कि शाह का परिवार वर्षों से जनसंघ और फिर भाजपा से जुड़ा रहा है. उनके भाई विजय शाह तो कैबिनेट मंत्री हैं ही, उनकी भाभी भावना शाह खंडवा से महापौर हैं. वहीं उनके दूसरे भाई संजय शाह टिमरनी (हरदा) से भाजपा विधायक हैं.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भाजपा नेता गणेश गौतम ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. गौतम 2007 में कांग्रेस पार्टी को छोडकर भाजपा में शामिल हो गए थे. गौतम ने वर्ष 2008 के चुनाव के ठीक पहले उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ले ली थी. उमा भारती की भाजपा में वापसी के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे. गौतम कांग्रेस की टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं.

इसके पहले एक पॉलीटिकल ड्रामा के पटाक्षेप के रूप में कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. यह विधानसभा चुनाव के पहले की बात है. जिस वक्त चौधरी भाजपा में शामिल हुए, वे कांग्रेस की तरफ से विधानसभा में उपनेता की जिम्मेदारी निभा रहे थे.

भाजपा नेता राकेश शुक्ला ने भी मेहगांव सीट से टिकट ना मिलने पर नाराज होकर विधानसभा चुनाव के दौरान ही लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का साथ पकड़ लिया था. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की रिश्तेदार कलावती भूरिया ने कांग्रेस से मुंह फेरकर झाबुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोंक दी थी.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे कहते हैं, ‘दल बदलने वाले नेता राष्ट्र निर्माण के भाव से कभी किसी पार्टी से नहीं जुड़ते. उनके लिए आदर्श मायने नहीं रखते बल्कि वे निजी हितों को सर्वोपरि रखने वाले लोग होते हैं. यही कारण है कि किसी पार्टी को बदलने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं होती.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here