हॉलीवुड और बॉलीवुड के मेल से जुड़ी दूसरी खबर नरगिस फाखरी के बारे में है. अरे वही फिल्म ‘रॉकस्टार’ वाले जनार्दन जाखड़ की ‘हीर’. बॉलीवुड में चार-पांच फिल्में करने के बाद इस अमेरिकी बाला ने ऐसी पलटी मारी है कि तमाम लोग जल-भुन गए हैं. नरगिस की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ ने पिछले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है. फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी कर लिया है. इस फिल्म में वे जेसन स्टेथम, मेलिसा मैकार्थी और जूड लॉ जैसे हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
‘कैटी पेरी और मेरी शादी से ज्यादा लंबी तो हिंदी फिल्में चलती हैं. अगर मौका मिले तो दीपिका पादुकोण से प्यार फिर शादी करना चाहूंगा’
रसल ब्रांड, ब्रिटिश अभिनेता