अपनी सीट से चुनाव हारने के बावजूद भाजपा नेतृत्व ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योगयता पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तराखंड की कमान फिर से सौंपने का फैसला किया है। धामी को सोमवार को उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे।
धामी राज्य के लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक बनाये गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में हुई इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई गई। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी उपस्थित थे। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी बैठक में उपस्थित थीं।