दो दिन के भीतर अमेरिका में गोलीबारी की दूसरी घटना में एक की मौत

दो दिन के भीतर दूसरी घटना में अमेरिका के लॉस एंजिल्स के पास एक चर्च में  गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं। इस  घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले न्यूयॉर्क राज्य में एक किराने की दुकान पर एक बंदूकधारी द्वारा 10 लोगों की हत्या के ठीक एक दिन बाद ये घटना हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि चार लोग गंभीर घायल हैं जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य को मामूली घायल है।