प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश की अखंडता और एकता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मोदी ने कहा कि प्रशासन की जो व्यवस्थाएं हैं उसके केंद्र में देश की एकता को मजबूत करने के मंत्र को हमें आगे बढ़ाना चाहिए।
सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र्र पहले (नेशन फर्स्ट) की बात दोहराते हुए कहा – ‘हमारे हर काम में एक कसौटी होनी चाहिए। इंडिया फर्स्ट, नेशन फर्स्ट, मेरा राष्ट्र सर्वोपरि। हमारा देश राज्य व्यवस्थाओं से नहीं बना है। हमारा देश राज सिंहासन की बपौती नहीं रहा है न राज सिंहासन से यह देश बना है।’