दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा श्रद्धा हत्याकांड मामला, सीबीआई जांच के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में पीआईएल

श्रद्धा हत्याकांड मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है और इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को ट्रांसफर करने की मांग की जा रही हैं। याचिका में कहा गया है कि घटना 6 महीने पुरानी है और दिल्ली पुलिस मामले की सही जांच नहीं कर पाएगी। क्योंकि दिल्ली पुलिस के पास वैज्ञानिक और प्रशासनिक कर्मचारियों की कमी हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस मामले से जुड़ी जांच के प्रत्येक जानकारी मीडिया में दे रही है जिसकी कानून के अनुसार अनुमति नहीं है और दिल्ली पुलिस के पास इतने तकनीकी संसाधन भी नहीं है कि वे सबूतों और गवाहों को तलाश सकें।