दिल्ली में रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक हुई बारिश से एक ओर तो दिल्ली में सर्दी ने दस्तक दें दी है। वहीं बारिश से दिल्ली में जगह-जगह जल भराव के चलते लोगों को आने-जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की रिंग रोड़ से लेकर अन्य प्रमुख मार्गो पर ट्रैफिक जाम के चलते कर्मचारी समय पर आँफिस नही पहुंच सके ।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे तक रूक-रूक बारिश होने की संभावना है। अक्तूबर महीने की बारिश के चलते इस साल अक्तूबर महीने के अंत तक सर्दी पड़ने लगेंगी।
दिल्ली में बारिश के कारण दिल्ली गेट के पास नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर कई वाहनों के खराब होने के कारण इस मार्ग पर यातायात भी काफी समय तक बाधित रहा है।