दिल्ली में चर रही पोस्टर वार पर पुलिस की कार्रवाई के दो दिन बाद गुरुवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हटाने के लिए इसी तरह के पोस्टर देखने को मिले।
‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे वाले पोस्टर को दिल्ली में लगाया गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर प्रिंटिंग प्रेस के दो मालिकों सहित कर्इ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था।
दिल्ली में आज लगाए गए पोस्टरों में ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ का नारा दिया गया है और पोस्टर में दावा किया गया है कि पोस्टर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई के बारे में बताता हुए कहा कि, गिरफ्तारियां सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए की गर्इ है। कानून के तहत पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम होना जरूरी था। और दर्ज किए गए 138 मामलों में से 36 पीएम मोदी विरोधी पोस्टर के लिए थे।