दिल्ली सरकार ने भले ही वायु प्रदूषण के बढ़ते कहर को देखते हुये दिल्ली के सभी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों के साथ–साथ निर्माणाधीन काम को बंद करने का आदेश दिया है। ताकि वायु प्रदूषण पर काबू पाया जा सकें।
लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में आज भी चोरी-छिपे मकानों का निर्माण का काम चल रहा है। जिससे धूल जमकर फैल रही है।
बतातें चलें, दिल्ली में दिल्ली सरकार के अलावा, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और एनडीएमसी है। दिल्ली सरकार में आप पार्टी की सरकार है तो, एमसीडी में भाजपा है।