दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा – बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज दर्ज होगी एफआईआर

सुप्रीम कोर्ट ने स्टार पहलवानों की भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित यौन दुराचार के खिलाफ शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई की है। सुनवार्इ के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आज एफआईआर दर्ज की जाएगी। चीफ जस्टिस ने पुलिस को महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के भी निर्देश दिए है। बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न व धमकी देने के आरोप लगे है। और सुप्रीम कोर्ट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है।