दिल्ली-एनसीआर: सड़कों पर कचड़ा जलाने से प्रदूषण में इजाफा

दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण का कहर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अगर समय रहते दूषित –प्रदूषित पर काबू नहीं पाया गया तो, आने वाले दिनों में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होगा।

सबसे दुखद बात तो यह है कि, सुप्रीम कोर्ट से लेकर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को काबू करने के लिये सरकारी दफ्तर से लेकर स्कूलों तक को एक सप्ताह बंद कर दिया है।

उसके बावजूद आज भी खुले आम सड़कों में दूषित कचड़े को जलाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि, कोई आम आदमी इस कचड़े को जला रहा है। बल्कि सफाई कर्मचारी खुल कर जला रहे है। जिसकी वजह से कचड़े से निकला धुआं दिल्ली शहर के पर्यावरण को दूषित कर रहा है।