महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
ईडी ने आज नवाब मलिक से इस मामले में पूछताछ की। बाद में नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों की एक टीम उनके घर पहुंची। बाद में वह उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।