शिवसेना की राज्य सभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी के बाद अब कांग्रेस के लोकसभा सदस्य सांसद शशि थरूर ने भी संसद टीवी के शो की मेजबानी छोड़ दी है। ऐसा उन्होंने संसद के मानसून सत्र से 12 सांसदों के निलंबन के विरोध में किया है।
इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शशि थरूर ने संसद टीवी के शो को मेजबानी करने से मना कर दिया। उन्होंने अपने पत्र में कहा – ‘जब तक सभी 12 सांसदों का निलंबन वापस नहीं लिया जाता, तब तक वह संसद टीवी के किसी भी शो की मेजबानी नहीं करेंगे।’ बता दें, तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर काफी समय से संसद टीवी के शो ‘टू द प्वाइंट’ का मेजबानी करते हैं।
शशि थरूर ने कहा – ‘मेरा मानना था कि एक शो की मेजबानी के लिए संसद टीवी के निमंत्रण को स्वीकार करना भारत के संसदीय लोकतंत्र की सर्वोत्तम परंपराओं में आता है। यह इस बात को दर्शाता है कि हमारे राजनीतिक मतभेद चाहे जो भी हों, ये हमें संसद सदस्यों के रूप में, विभिन्न संसदीय संस्थानों में पूरी तरह से भाग लेने से नहीं रोकते।’