हैदराबाद में तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष के बेटे पर कॉलेज में एक छात्र को पीटने का आरोप लगा है। पिटाई करने का उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना हैदराबाद के एक निजी कॉलेज की है जहाँ भाजपा नेता संजय कुमार के बेटे भागीरथ साई ने इसी कॉलेज के अपने सहयोगी छात्र के मारपीट की। कथित मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद महिंद्रा विश्वविद्यालय के प्रशासन ने एक शिकायत की जिसके आधार पर भागीरथ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।