तीन वैज्ञानिकों एलैन, क्लॉज़र और एंटन को भौतिकी में योगदान पर नोबेल पुरस्कार

इस साल भौतिकी में विशेष योगदान पर नोबेल पुरस्कार के लिए फ्रांस के वैज्ञानिक एलैन आस्पेक्ट, अमेरिका के जॉन एफ क्लॉज़र और ऑस्ट्रेलिया के एंटन ज़ीलिन्गर को चुना गया है। उन्हें क्वांटम फिजिक्स में विशेष योगदान के लिए यह  पुरस्कार मिला है।

नोबल पुरस्कार समिति ने मंगलवार को बताया कि इन तीनों को यह पुरस्कार उलझे हुए फोटोन, बेल इनीक्वेलिटी को एस्टेबलिश करने और क्वांटम इंफोर्मेशन की शुरुआत करने के लिए दिया गया है। एलैन आस्पेक्ट फ्रांस की पेरिस यूनिवर्सिटी से हैं जबकि जॉन एफ क्लॉज़र अमेरिका और एंटन ज़ीलिन्गर ऑस्ट्रेलिया के वियना से हैं।