प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौट आये हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पीएम ने इस मौके पर कहा – ‘मैं जितने भी नेताओं से मिला और जिन सभी हस्तियों से मैंने बात की वे मंत्रमुग्ध थे। जितनी कुशलता के साथ भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है, उसके लिए उन्होंने भारत की सराहना की। यह सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है।’
मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने समय का इस्तेमाल देश की भलाई के लिए किया। वहीं आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हीं लोगों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अन्य देशों को टीके देने के फैसले पर सवाल उठाए थे।