डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन फिसलकर 81.23 पर पहुंचा

लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 81 के पार चला गया है। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को रुपया 44 पैसे की गिरावट के साथ पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81 के स्तर से पार चला गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 81.08 पर खुला और फिर फिसलकर 81.23 पर आ गया।

गुरुवार को रुपया 83 पैसे टूटकर 80.79 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड के दरों में बढ़ोतरी करने और यूक्रेन में भू राजनीतिक तनाव बढ़ने की वजह से निवेशक जोखिम उठाने से बच रहे हैं। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट भी रुपये को प्रभावित कर रहे हैं।