डाँ अम्बेडकर को याद किया

भारत रत्न बाबा साहेब डाँ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज दिल्ली में तामाम सामाजिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया। डाँ अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय फिल्म बोर्ड के सदस्य व भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने कहा कि देश को सहीं मायने में डाँ अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। क्योंकि जो काम डाँ अम्बेडकर ने अपनी सोच से गरीब और सामाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिये किया है। राजकुमार सिंह ने कहा कि आज सारी दुनिया कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रही है। ऐसे में लोगों को सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिये ताकि बीमारी को रोका जा सकें।अम्बेडकर वादी नेता एडवोकेट राजेन्द्र कुमार ने कहा कि डाँ अम्बेडकर कहा करते थे। कि सबको शिक्षा और सबको अधिकार मिले बिना कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता है।उन्होंने कहा कि आज देश में दलितों को जो न्याय मिल रहा है। वो डाँअम्बेडकर की नीति और न्याय के कारण।आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ला ने कहा कि देश में संविधान लोगू कराने से लेकर उसके पालन कराने तक डाँ अम्बेडकर के द्वारा किये गये प्रयासों को हमें याद किया जायेगा। प्रदीप शुक्ला ने कहा कि शिक्षा को बढ़ाने में डाँ अम्बेडकर ने जो सराहनीय काम किये है उसी के बलबूते पर देश के हर वर्ग को समान शिक्षा मिल रही है।