डब्ल्यूएफआई प्रमुख बोले, मैं निर्दोष; रेसलर फोगाट ने किया जवाबी हमला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को सामने आए और अपना बचाव किया और पहलवानों पर साजिश रचने का आरोप लगाया। हालांकि, इसके बाद पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है। विनेश फोगाट ने कहा – मैंने केवल चार नेशनल नहीं खेले हैं बीते 14 साल में। मैंने पहले भी नेशनल खेला और आज भी खेलूंगी। बजरंग और बाकी लोग भी ट्रायल देकर ही गए थे, कोई भी खिलाड़ी देश से बड़ा नहीं है।’ उन्होंने नेशनल के नियम बदलने की बात को बेबुनियाद और झूठा कहा। वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि शिकायतकर्ता नाबालिग है ये बात बृजभूषण को आखिर कैसे पता चली, हम ये सवाल पूछना चाहते हैं। पूनिया ने कहा – ‘हम संवैधानिक पदों पर बैठे सभी लोगों का सम्मान करते हैं। हम कोई ऐसी बात नहीं कहते हैं कि उनके सम्मान को चोट पहुंचे। लेकिन हमारा भी मान-सम्मान है। इस बात का जवाब दें कि कैसे कमेटी की गोपनीय बातें उन तक पहुंची। यहां का बिजली, पानी तक काट दिया गया और बेड और बिस्तर भी नहीं है। पहले हमारी मजबूरी थी कि हम नहीं बोल पाए।’