झटका : डीएपी खाद की बोरी अब 1200 की बजाय 1900 रुपये की हुई

कोरोना से जूझ रहे किसानों के लिए सरकार ने बड़ा झटका दिया है। किसानी के लिए अति महत्वपूर्ण रासायनिक खाद डाई अमोनियम फास्फेट यानी डीएपी की कीमत में बेतहाशा इजाफा कर दिया गया है। सरकार के अंतर्गत आने वाली कंपनी इफको ने डीएपी खाद की कीमत 58.33 फीसदी बढ़ा दी है। यानी अब डीएपी की 38 किलोग्राम की बोरी 1200 रुपये की बजाय 1900 रुपये में मिलेगी। जबकि निजी क्षेत्र की कंपनियां पहले ही 50 किलोग्राम की बोरी की कीमत 300 रुपये बढ़ा चुकी हैं।

सहकारी क्षेत्र के इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव के इस कदम से चार महीने से आंदोलन कर रहे किसानों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सरकार पहले ही किसानों की बात नहीं सुन रही है और अब खेती के लिए बेहद जरूरी खाद की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी से छोटे किसानों पर कहीं ज्यादा बोझ बढ़ गया है।