मध्य प्रदेश में सागर के करीला में स्थित एक जैन मंदिर में एक नाबालिग के घुसने और वहां थाली में रखे बादाल उठाने पर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है। यह नाबालिग बच्चा जैन मंदिर में घुसा और मंदिर में एक थाली में रखे बादाम उसने उठा लिए। इसके बाद उस बच्चे को बांधकर उसे बुरी तरह से पीटा गया।
दुर्घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आर्इ और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही मारपीट करने वाले जैन संत से बातचीत की गई तो उसने कहा कि बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था और वह भाग न जाए इसलिए उसे बांध दिया गया था।