यूक्रेन ने अमेरिका को चेताया है कि पश्चिमी देशों और नाटो ने वक्त रहते रूस के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो रूस उन्हें भी नहीं छोड़ेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि अगर नाटो हमारा एयरस्पेस बंद नहीं करता है तो रूसी मिसाइल नाटो के सदस्य देशों को निशाना बनाएंगी। इस बीच रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि आज (सोमवार) एक वीडियो लिंक के जरिए आपस में बात करेंगे।
जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस नॉर्ड स्ट्रीम 2 को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। फिलहाल यूक्रेन पर रूस के हमले कम होने की बजाय और तेज हो गए हैं। रविवार को दो अमेरिकी पत्रकारों को गोली लगी थी जिनमें से एक की मौत हो गई। दूसरे पत्रकार का इलाज किया जा रहा है। राजधानी कीव की पुलिस ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने कार पर गोलियां चलाईं, जिसकी चपेट में आने से अमेरिकी पत्रकार की मौत हुई।