ज़ुबैर को 27 तक न्यायिक हिरासत में भेजा; एंकर रोहित मामले में सुनवाई अगले हफ्ते

हाथरस केस में फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर को न्यायालय ने गुरुवार को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर राहुल गांधी के बयान को अलग तरीके से पेश करने के मामले में जी न्यूज एंकर रोहित रंजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जिसमें हाथरस में दो एफआईआर दर्ज हैं। ज़ुबैर की गिरफ्तारी के बाद 4 जुलाई को हाथरस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।