जहरीली शराब पीने से 19 की मौत और 7 गिरफ्तार: हरियाणा
हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सात लोगों में से एक कांग्रेस नेता और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता के बेटे है। बकियो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।
जहरीली शराब पीने से मौंते यमुनानगर, अंबाला के मंडेबरी, पंजेटो का माजरा, फूसगढ़ और सारन गांवों में हुई है। वहीं गुस्साए ग्रामीण शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।
जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने मौतों पर मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना की और कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार पहले की इसी तरह की घटनाओं से सबक लेने में विफल रही है।